भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी हँसी / आभा पूर्वे
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:20, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारी हँसी
चूड़ियों की खनक-सी
घाटियों में गूंजी थी
जैसे ओस की एक बूंद
फूलों की पंखुड़ी पर गिरी थी
मैंने चूड़ियों की खनक में
अपने कंगन की खनक
मिलाई थी
फिर मुझे हँसी की गूंज का पहाड़
दिखाई दिया था
लेकिन
मैंने आँखें खोलीं
तो वहाँ
न घाटी थी
न फूल थे और
न ही पहाड़ था
बस थी तो
सिर्फ
मेरी-तुम्हारी हँसी।