भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गर्वोन्मत, स्तब्ध और मंत्रमुग्ध / हेमन्त शेष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:42, 28 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त शेष |संग्रह=अशुद्ध सारंग / हेमन्त शेष }} गर्विन्...)
गर्विन्मत्त
स्तब्ध और मंत्रमुग्ध
खड़ा हूँ पाँच सौ साल पीछे
एक भव्य मीनार पर
हज़ारों हाथियों के अभिवादन स्वीकारता
सुनता हुआ सजीले घोड़ों की
गूँजती टापें
पर कहाँ से आ गईं बीच में
निरीह सैनिकों और
रत्नों से लदी सजी-धजी स्त्रियों
की कराहें?