भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने क्यूं यूं बेबसी होने लगी / हरकीरत हीर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:41, 10 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जाने क्यूं यूं बेबसी होने लगी
ख़ुश्क आंखों में नमी होने लगी
दर्द की नगरी में जब से बस गए
हर नए ग़म से ख़ुशी होने लगी
चिड़ियाँ अब चहकती घर में नहीं
क़तल क्या ये भी कोख में होने लगी?
जब चले हम इश्क़ का दीया जला
ज़िंदगी में रौशनी होने लगी
फूल तुमने जब हथेली पर रखा
ग़ज़लें पूरी प्यार की होने लगी
दिल धड़कने लग गया है बेवजह
जब से' है बिटिया बड़ी होने लगी
ज़िक्र रांझे का मेरे जब-जब हुआ
हीर दिल में गुदगुदी होने लगी