Last modified on 10 अप्रैल 2017, at 13:44

रात कटी गिन तारा तारा / हरकीरत हीर

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 10 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रात कटी गिन तारा तारा
कैसे कटेगा जीवन सारा

प्रेम बिना यह जीवन सूना
धन दौलत सब इसपर हारा

और न कोई दूजा तुझ बिन
सांसों में बस नाम तुम्हारा

रूठ न मुझ से मेरे हमदम
कोई तुझ सा मुझको न प्यारा

दर्द मेरा यूँ हँस कर बोला
मैं हूँ, फिर क्यों आंसू यारा?

हुई 'हीर' की ऐसी सूरत
राँझा राँझा किये पुकारा