भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबसे पहले हटे लोग ये / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:06, 18 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=द्वार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबसे पहले हटे लोग ये
आपस में ही बटे लोग ये

जरासंध बनने की सोचे
बीचो-बीच से फटे लोग ये

मेरी बातें ना समझेंगे
कुछ शब्दों को रटे लोग ये

मैंने उनका दोष बताया
मुझे मारने जुटे लोग ये

जिनको छाँट-छाँट कर लाया
पहले से थे छटे लोग ये

कभी लूट ले सकते तुमको
इतने सारे लुटे लोग ये

तलवारों की जान सहमती
जुड़ आए फिर कटे लोग ये।