भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम-तुम / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:36, 23 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र कुमार |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रात हुई गूँगी
दिन बहरे,
हम-तुम कहाँ
आकर ठहरे !
रह रह के
चुभता सन्नाटा
पैरों में
ऊँगली का काँटा
शाखों के घाव हुए
गहरे ।
नीचे-ऊपर होती साँसें
कुएँ में लटक रही घासें
पानी पर नावों के
पहरे ।
छोड़कर किनारों का बैठना
देख रहा लहरों का ऐंठना
शीशे में क़ैद हुए
चेहरे ।