भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक बच्ची का प्रश्न / अनुभूति गुप्ता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:55, 2 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुभूति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
’माँ’,
यह मेरे नाम के बाद
एक और
नाम क्यों लगता है?
क्या सब के मन को
वह नाम
अधिक लुभाता है?
उसमें ऐसा क्या है
जो हर
किसी को भाता है?
तुम ही बताओ...
’माँ’
वह नाम
मेरे नाम के बाद
क्यों लगता है?
मुझे दो नाम से
कोई भी क्यों बुलाता है?
ऐसा कर के
आखिर क्या जताता है?
इस प्रश्न का उत्तर
क्यों कोई भी
नहीं दे पाया है?
जब से जनम लिया है मैंने,
इन दो नामों को
संग-संग ही जिया है मैंने।