भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हत्या शहर की / महेश सन्तोषी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:14, 4 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश सन्तोषी |अनुवादक= |संग्रह=आख...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इन अनाथ नगरों के
नगर पिताओं को
हो सके तो कोई दूसरे नाम दो!
अब न पहले से नगर रहे और
न, नगर पिता!
न नगरों की आत्मा रही, आस्मिता;
वैसे ही आदतन
चीखती रहती हैं सड़कें
कोई नहीं देखता, सुनता,
आम आदमी की व्यथा!
शायद इस त्रासदी की सड़क
अन्तहीन है।
इस पर अभावों की यात्रा
जानें क्यों अनुत्तरित
ही रह जाती है,
बार-बार यह संवादहीनता?
अब तो खुले आम
हो रहा है
बस्तियों का खून
सरे आम हो रही है
शहरों की हत्या!