भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ भी नहीं होता / चन्द्रकान्त देवताले
Kavita Kosh से
Hemendrakumarrai (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:01, 2 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले |संग्रह=रोशनी के मैदान की तरफ़ / च...)
मैं क्षण की जड़ों में उलझकर
गिर पड़ा
- मेरे मुँह के शब्द
- निःशब्द सड़क पर फिंका गये
- मेरे मुँह के शब्द
मेरी मुट्ठियों के इरादे
- पिघलते डामर पर छपकर
- रह गये
- रह गये
- पिघलते डामर पर छपकर
कुछ नहीं हुआ
आत्मग्लानि के पिंजरे में
अपमानित छटपटाता बाघ
- कुछ भी नहीं कहता--
- कुछ भी नहीं कहता--
मृत्यु पर
- कोमल या कठोर टिप्पणियाँ
- कोमल या कठोर टिप्पणियाँ
इस सबसे कुछ भी नहीं होता