भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलाव जलाओ / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:29, 12 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस बेबस ठंड से
काँप रहे लोगों
उठो
अलाव जलाओ
जमा पड़ा है
गोयठों और सूखी गठीली लकड़ियों का ढेर
यह प्रेमचन्द के "दुक्खी" का नहीं
तुम्हारा समय है
यह समय गाँठ चीरते हुए
मर जाने का नहीं
आग के हवाले करना है
अब इन गाँठों को
गर्माहट के लिए यही अब बचा हुआ
जरूरी उपाय है
पुरानी,दरकी इमारतों को खोद डालो
गिरा दो
ऐठ भरी इन शहतीरों को
माचिस लाओ
अलाव जलाओ।