भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हे प्रभु मेरा साथ निभाना / धीरज कंधई

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:17, 26 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरज कंधई |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatSurina...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन की सन्ध्या आए तो
अन्धकार पथ में छाए तो
हे प्रभु मेरा साथ निभाना

दूर चलें जब संगी साथी
रूठ चलें जब खुशियाँ बाकी
निर्बल को बल देने वाले
हे प्रभु मेरा साथ निभाना

लघु जीवन क्षण के उतार में
साँसों के धूमिल खुमार मंे
जब जग के सुख बुझ जाते हैं
परिवर्तन की लहरें आती हैं
पर में केवल धूल उड़ाती
केवल तुम न बदलने वाले
हे प्रभु मेरा साथ निभाना
जीवन की सन्ध्या आए तो
अन्धकार पथ में छाए तो
हे प्रभु मेरा साथ निभाना