भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नया साल / सुशीला सुक्खु
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:07, 26 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशीला सुक्खु |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नया साल आता है
ज्ञान और आत्मनिरक्षण लेकर
पुराना साल जाता है
शिक्षा और अनुभव देकर॥
हम नादान इन्सान
कामार्थ में अस्त-व्यस्त
कर ना पाए
नए पुराने की पहचान॥
हम बड़ी उमंग और उत्सुकता से
नए साल की प्रतीक्षा करते हैं
यही आशा के साथ
कि नया साल और अधिक
सुख शान्ति लाएगा॥
हम ने सुख शान्ति पाने की
उन कारणों की कदर नहीं की
जिसे हम पुराना साल कहते,
लाया था॥