भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आजमगढ़ के भीतर कोई गाँव / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:35, 31 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भास्कर चौधुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(रबीश के लिए)
इस गाँव में
नेता कोई नहीं आता
दरअसल यहाँ झगड़ा नहीं होता कोई
यहाँ घर हैं कई ऐसे
जहाँ एक ही है
बीच वाली दीवार
हिंदू की दीवार पर
खुदी है कोई तहरीर
और मुस्लिम वाली दीवार
जो सड़क की ओर है
पर बना है शिव का त्रिशूल
मस्ज़िद का दरवाज़ा
खुलता है हिंदू की ओर
और दोनों घरों की नालियाँ
खुलती है सड़क पर
बढ़ रहा है दोनों घरों की
लड़कियों का कद
और कम पड़ने लगी है
गोबर थापने की जगह...