Last modified on 31 मई 2017, at 11:52

बसंत / भास्कर चौधुरी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:52, 31 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भास्कर चौधुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे परिचितों
और मित्रों में
कई हैं बसंत
बसंत दुबे, बसंत त्रिपाठी, बसंत गोरख
और भी न जाने कितने बसंत

एक लड़की थी
बासंती नाम था उसका
गहरा काला रंग था
माथे पर बैगनी रंग की बिंदी लगाती थी
उजले कपड़े पहनती थी
मेरे साथ पढ़ती थी
बेहद खूबसूरत थी वह

मेरी कक्षा में एक बच्चे का नाम
उसके पिता ने बसंत रखा है
वह गोल-मटोल है
मुस्कुराता रहता है हमेशा

कई है बसंत मेरे आस-पास
और बसंत कहीं नहीं!!
10