भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पानी का गीत / तारादत्त निर्विरोध

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:11, 7 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डा तारादत्त निर्विरोध |संग्रह= }} Category:बाल-कविताएँ पान...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पानी के दरपन पै यों कंकरी न मारो

बिम्बों का जीवन बिखर जायेगा ।


पानी के भीतर भी रहता है पानी,

पानी के ऊपर भी बहता है पानी ।

सागर के पानी को हाथों से तोला तो

लहरों का कंचन उतर जाएगा ।


संभव न पानी के पानी को आँकना,

लगता ज्यों अपने ही भीतर से झाँकना ।

यौवन को दोषों की आँखों से देखा तो

परदे का बचपन उघर जायेगा ।


खारा या मीठा हो पानी तो पानी,

गंदलाया फिर भी सजल है कहानी ।

मोती तलाशोगे निर्जल की तहों से तो

दलदल का दर्शन उभर जाएगा ।