भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टूटे न ख्वाबों की लड़ी / आनंद कुमार द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 18 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुझे नींद में चलने की आदत है
कई बार मैं
वहाँ चला जाता हूँ
जहाँ मुझे नहीं जाना चाहिए
और कई बार तो
वहाँ तक ...
जहाँ से
लौटना नामुमकिन है !
____________________
मुंदी पलकों पर
तुम्हारे होठों का एक एहतियात भरा खत...
कुछ लिपियाँ
बंद आँखों के लिए ही ईज़ाद की गयी हैं
आँख खोलो तो
सारे कमरे में हिना की खुशबू
ख़्वाब और महक की यह जुगलबंदी ...?
झूठे !
तुम अभी भी ख्वाबों में आते हो न !