भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसलिये हो राधा / मुकेश नेमा
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:46, 21 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश नेमा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
राधा हो तुम!
हो इसलिये
सुना नहीं मैंने
शब्द मीठा
इससे कभी!
पूर्णता, सफलता,
संपदा, मोक्ष भी
पर्याय राधा नाम के
यही बस चाहना
सब मिले तुम्हें!
और फिर ये अनुपम
आराध्या कृष्ण की
शासित हों जिससे
सम्पूर्ण पुरूष स्वयं
थे यही कारण
पर्याप्त जो लगे मुझे
इसीलिये थी नामित
आने से पहले तुम