भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आवाहन / मनोज चौहान

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:59, 23 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज चौहान |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं करता हूँ
आवाहन तेरा
उठ, जाग युवा
हुंकार भर
हो जा तू उद्घोषक
क्रांति का
हर प्रपंची का
प्रतिकार कर।

गर जीना है
स्वाभिमान से
तो मनोबल को अपने
विशाल कर।

बाधाएं आएँगी
आने दे
सीना तान तू खड़ा रह
कश्ती डोलेगी
तुफानों में
लहरों को चीर
तू आगे बढ़।

बेड़ियाँ जकडे.गी
पावं तुम्हारे
हावी होंगी
संकीर्णताएं भी
लक्ष्य पर नज़रें
तुम पैनी रखना
यौवन को अपने
ओ साथी!
जाया कभी तुम
मत करना।

कंटकों से भरी हो राहें
पथरीली चाहे हो जमीन
अडिग रहना तू
हमेशा ही
खिल जायेंगे फूल
उष्ण धरा पर भी।

हार से कभी
मत तू डरना
याद रखना केवल
इतना ही
करेगा स्पर्श जब
शिखरों का
तो उस जीत का कोई
विकल्प नहीं!