भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये शोभा नहीं देता तुमको सिहर जा / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 26 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=द्वार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये शोभा नहीं देता तुमको सिहर जा
मसोमात की है फसल बेटे चर जा

डराए अगर तुमको दरिया की मौजें
तू दरिया के सीने में चल के उतर जा

मेरी ओर ताने गुलेली की गोली
मुझे कह रहा है वो बरसों से डर जा

जनाजे को मेरे लिए चलने वाले
जरा देख लूँ अपने घर को ठहर जा

कोई डेंगू, ड्रोप्सी को कोई दिखाता
मेरे आका इससे भी आगे तू कर जा

है सरकार में सरसों में भी मिलावट
जो जीना यहाँ है तो जी वरना मर जा

सभी की निगाहें तुम्हीं पर कड़ी हैं
बहुत रात बीती अमरेन्दर तू घर जा।