भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कल तुम्हारे यहाँ जो तमाशा हुआ / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 26 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=द्वार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कल तुम्हारे यहाँ जो तमाशा हुआ
अपने घर में ही मेरा है देखा हुआ
वह वही था वही रूप आदत वही
मुझको ही और होने का धोखा हुआ
सबने पढ़-बेपढ़े फेंक ही तो दिया
क्या हुआ सबके हाथों का पर्चा हुआ
अब जरूरत है बस दूध को धोने की
जो मिला, दूध का था वो धोया हुआ
वह चला था तो सीधे सही चाल से
मेरे सीने से लगते ही तिरछा हुआ
रात भर ही नहीं सोया गुनता रहा
किसलिए उस जगह मेरा चर्चा हुआ
कल यही दिल गले में था ताबीज-सा
आज पीछे गली में है फेंका हुआ
इतना परिचय ही काफी है अमरेन्द्र का
जब हिली कोई छत उसका पाया हुआ।