भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ अजीब नहीं लगता / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:25, 27 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इतना कुछ घटा
कि अब कुछ भी
अजीब नहीं लगता
इतना कुछ खोया
कि अब कुछ भी खोने का
एहसास नहीं रहा
जिन पौधों को
पानी डाल-डाल कर सींचा
जिनके सिर पर
हथेलियों से छाया की
उन्हीं के कांटों ने
चेहरा खरोंच डाला
जिन पर मन अभिमान करता
नहीं था थकता
वही हाथ खँजर बन
पीठ में घँस गए
काया जैसे बंजर हो गई
मन जैसे पत्थर हो गया
कुछ भी घट जाए
अब कुछ भी अजीब नहीं लगता।