भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन हैं ये / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:26, 27 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कौन हैं ये
कहाँ से आए हैं
मौत के बन्जारे
बाज़ारों , गाड़ियाँ, सड़कों पर
बम रखते
विस्फोट करते
कौन हैं ये
कौन है ये
मासूम बच्चों के परखच्चे उड़ाते
सुहागनों के सुहाग लूटते
राखियों को कत्ल करते
कौन हैं ये
कौन हैं ये
चलते जीवन में बाधा डालते
शहरों को बंद करते कफ्रर्यू लगाते
मासूमों की आंखों में दहशत भरते
कौन हैं ये?
कहाँ से आए हैं
मौत के बन्जारे?