Last modified on 27 जून 2017, at 10:26

अमन का प्रतीक / अमरजीत कौंके

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:26, 27 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बस-कांड में ज़ख़्मी हुआ
जले हुए पँखों वाला
एक कबूतर
अपनी अंतिम साँसों में
तड़प रहा है

ज़ख़्मी लोगों को
निर्जीव शवों को
उठा कर ले गई एंबुलैंसें
लेकिन इस अमन के प्रतीक का
कोई वारिस नहीं

कोई नहीं जो इसका दर्द बांटे
इसके जले हुये बदन पर
मरहम लगाये

अपने जले हुये पंखों के साथ
अमन का प्रतीक
अपनी अंतिम सांसों पर
तड़प रहा है

और उधर
शांति का उपदेश देता
कबूतरों को उड़ाता
सफेद कपड़ों वाला नेता
शैतानी हँसी हँस रहा है...।