भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैसा सूरज कैसा भोर / आभा पूर्वे
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 27 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=नागफ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कैसा सूरज कैसा भोर
घना तमस है चारो ओर।
कैसा होगा नगर क्या कहूँ
गाँवों में जब ऐसा शोर।
हंसी अधर के कोनों में है
भीगे हैं आंखों के कोर ।
आंधी की गति मोड़ चलूं मैं
रहा कहाँ अब वैसा जोर।
देवस्थल के पीछे छुप कर
जमा हुआ है आदमखोर।
अनजाने है देश-डगर सब
बादल-बिजली भी घनघोर।
छितराए हैं कुसुम भाव के
रिश्ते की टूटी हैं डोर।