Last modified on 28 जून 2017, at 13:48

जीवन में शामिल है मेरा / गिरधारी सिंह गहलोत

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 28 जून 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन में शामिल है मेरा उतना प्यार तुम्हारा भी है
मेरा तुम पर जितना है उतना अधिकार तुम्हारा भी है
   
एक राह है साथ सफर में, हम तुम अब तक साथ चले हैं
कंटक हटे सभी रस्ते से, पुष्प खुशी के सदा खिले हैं
आये कुछ कड़वे पल लेकिन,हिम्मत से जीती है बाजी
दुख हरने को किये जतन जो, सबके सब दिनरात फले हैं
छोटा सा मेरा है जितना ये संसार तुम्हारा भी है
मेरा तुम पर...
   
आगत में भी ऐसे ही तुम,संग हमेशा देते रहना
अभिलाषा हर होगी पूरी, बस थोड़ा सा धीरज धरना
प्रिये ! हौसला हो तुम मेरा, हो सम्बल मेरे जीवन का
तुम देखो सपने है मेरा, लक्ष्य सदा ही पूरा करना
मेरा आदर होगा जितना तो सत्कार तुम्हारा भी है
मेरा तुम पर...
   
राज छुपा है जीने का बस, मीत प्रेम ढाई अक्षर में
जैसे है संगीत छुपा सा. मुरली में वीणा के स्वर में
तार मिले हों साज बजेगा, धुन निकलेगी मस्त मनोहर
टूटे हों यदि तार कभी भी, असर न छोड़े वो अंतर में
मेरे जीवन नाट्य मंच पर, इक किरदार तुम्हारा भी है
मेरा तुम पर जितना है उतना अधिकार तुम्हारा भी है
   
जीवन में शामिल है मेरा उतना प्यार तुम्हारा भी है
मेरा तुम पर जितना है उतना अधिकार तुम्हारा भी है