भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह ईश्वर था / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:24, 28 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह गढ़ने के लिए उठाता
और, तोड़ जाता
ताकि
ढाल सके अपने हिसाब से
अपने सांचे में मुझे
जब और जहाँ चाहे
आसानी के साथ
लेकिन, अजीब थी मैं
उछलकर बाहर आ जाती
हर बार
सांचे से उसके,
स्वयं को गढ़ती हुई
फिर भी,
वह ईश्वर था
और मैं
एक अदना मनुष्य।