भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छंद 149 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:37, 3 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जलहरन घनाक्षरी

(कलहांतरिता व मानिनी-नायिका-वर्णन)

भेद मुकता के जेते स्वाँति ही मैं होत तेते, रतनन हूँ कौ कहूँ भूलि हूँ न हेात भ्रम।
मौंती सौं न रतन, रतन हूँ न मौंती होत, एक के भए तैं कहूँ होत, दूसरे कौ क्रम॥
‘द्विजदेव’ की सौं ऐसी बनक-निकाई देखि, राम की दुहाई मन होत है निहाल मम।
कंज के उदर प्रगट्यौ है मुकुताहल सो, बाहर के आवत भयौ है इंद्रनील-सम॥

भावार्थ: एक सखी दूसरी सखी से किसी ‘कलहांतरिता’ का हाल कहती है कि हे सखी! स्वाति नक्षत्र के जल-बिंदु से उत्पन्न हुए मुक्ताओं के जितने भेद होते हैं वे ऐसे नहीं हैं कि उनमें दूसरे किन्हीं रत्नों की भांति हो सके और मुक्ताओं के उत्पन्न होने के स्थान व तद् द्वारा उनके भेद भी नियत हैं, सिवाय इनके मुक्ता का सा न कोई दूसरा रत्न बन सकता है और न किसी दूसरे रत्न से मुक्ता ही बनाया जाता है; किंतु मैंने एक अद्भुत दृश्य देखा कि ‘कमल-पुष्प’ के उदर में ‘मुक्ता’ उत्पन्न हुआ तथा बाहर आते-आते वह प्रगाढ़ नीलमणि (नीलम)-सा हो गया अर्थात् पति के मनाने पर न मानकर उसके चले जाने से पश्चात्ताप के कारण ‘कंज’ रूपी नेत्रों से ‘मुक्ता; सृदश आँसू भरे और बाहर आते-आते कज्जल मिश्रित हो जाने से इंद्र-नीलमणि के सदृश हो गए। यहाँ ‘रूपकातिशयोक्ति अलंकार’ है, जिसमें केवल ‘उपमान’ ही का वर्णन होता है।