भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छंद 185 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:46, 3 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दुर्मिल सवैया
(मध्या रूपगर्विता नायिका-वर्णन)
बरुनी के उघारत वे सिसिकैं, चहूँघाँ मुख-जोवती आलि चलैं।
कनखैयन ताकि रहै ननदी, वे बदी करि सौति कुचालि चलैं॥
‘द्विजदेव’ इते पर बावरे-लोग, सो डीठि जितै-तित डालि चलैं।
बसिवौ तौं भयौ नित ही ब्रज मैं, कब लौं अलि! घूँघट घालि चलैं॥
भावार्थ: हे सखी! व्रज में रह घूँघट घालकर मैं कब तक चलूँगी, क्योंकि तनिक पलक उठाकर देखते ही वे (प्राणप्रिय) सीत्कार कर उठते। मानो बाण से बिद्ध होते हैं और सखीजन तो चारों ओर मेरे मुख के निरीक्षण की प्रतीक्षा ही किया करती है, ननद (पति की बहिन) कनखियों से ताका करती है और कुटिल सौतें तो सदैव छिद्र ही ढूँढ़ा करती हैं, फिर भी ये बावले व्रजवासी तो इतस्ततः दृष्टिपात ही किया करते हैं।