भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत गिरिया करोगी जानते हैं / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:43, 12 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत गिरिया करोगी जानते हैं
हमें तुम क्या कहोगी जानते हैं

हमारी ही बुरी लगती थी तुमको
अभी सब की सुनोगी जानते हैं

अभी तो फ़ासलों के लुत्फ़ लूटो
कभी सिर भी धुनोगी जानते हैं

हमारी तो कटेगी कशमकश में
चिहुक तुम भी उठोगी जानते हैं

बहा कर अश्क़ सारी रात गोया
सुबह हँसकर मिलोगी जानते हैं

चली आना अकेला-पन लगे तो
कहाँ, कब-तक रहोगी जानते हैं