भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपने सब बीत गए / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सपने सब बीत गए
दुख आए नए-नए।
रेत बना जलता ही रहता है सूखा तन
अब ना सुगन्धित है मन का यह चन्दन-वन
फागुन तो रूठा ही
जेठ-पूस हाथ लगे
कातिक दिन रीत गए।
आँखों का मीन लिए प्यास मरूँ पानी बिन
साज लगे सूना-सा एक वह कहानी बिन
डाके हैं रात-रात
अधर जैसे, कोयल काग
जबसे तुम मीत गए।
बची हुई शेष नदी सुख की भी लीन हुई
साँसों पर ऐसी ही पीड़ा आसीन हुई
होरी जब हारी तो
कजली भी हार गई
समदन तुम जीत गए।