भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्यों मन इतना बेचैन सखी / तारकेश्वरी तरु 'सुधि'
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 18 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तारकेश्वरी तरु 'सुधि' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्यों मन इतना बेचैन सखी !
मनवा मेरा कुछ पागल -सा,
नित सोचे तुझको साँझ ढले।
तकते रस्ता खामोश नयन,
सुंदर- सा इनमें स्वप्न पले।
हलचल है कोई तन मन मे,
खो कर जीती हूँ चैन सखी!
क्यों इतना ....................
जब चाहत की लहरें उठती ,
होठों पर आता गीत नया।
झूमे तब मन का हर कोना ,
बजने लगता संगीत नया ।
सारा दिन गुजरे गीतों सँग ,
तारों सँग गुज़रे रैन सखी!
क्यों इतना .....................
करती यदि चाहत की चाहत,
तब आज शिकायत ये कैसी।
मुझको चलना होगा उन पर,
चुन ली मैने राहें जैसी।
तस्वीर बसाकर इस दिल में,
आबाद करूँ ये नैन सखी!
क्यों इतना .....................