भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम भारत के भाग्य-विधाता मतदाता चिरकुट आबाद / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:23, 19 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=आईना-दर-आईना /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम भारत के भाग्य-विधाता मतदाता चिरकुट आबाद।
लोकतंत्र की ऐसी-तैसी नेता जी का ज़िंदाबाद।

वो भी अपना ही भाई है मजे करै करने दे यार,
तू जिस लायक़ तू वह ही कर थाम कटोरा कर फ़रियाद।

बड़े-बड़े ऊँचे महलों से पूछ रहा है मड़ईलाल,
मेरा सब कुछ पराधीन है, किसका भारत है आज़ाद।


हर दल का अपना निशान है, मगर निशाना सब का एक,
पहले भरो तिजोरी अपनी मुल्क-राष्ट्र फिर उसके बाद।

कफ़नचोर खा गये दलाली वीर शहीदों का ताबूत,
फटहा बूट सिपाही पटकैं रक्षामंत्री ज़िंदाबाद।

सच्चाई का पहन मुखौटा ज्ञान बताने निकला झूठ,
मेरी जेब कतरने वाला सिखा रहा मुझको मरजाद।

उससे क्या उम्मीद करोगे उसको बस कुर्र्सी से प्यार,
जनता जाये भाड़ में वो बस अपना मतलब रखता याद।

दारू बँटने लगी मुफ़्त में लगता है आ गया चुनाव,
जा जग्गू जा तू भी ले आ कहाँ मिलेगी इसके बाद।

नेताओं ने वोट के लिए बाँट दिया है पूरा मुल्क,
फिर भी जिंदाबाद एकता बेमिसाल कायम सौहार्द।