Last modified on 23 अगस्त 2017, at 14:14

हस्तक्षेप / स्मिता सिन्हा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:14, 23 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्मिता सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़रुरी होता है चलते चलते
रुककर ठहरकर
अपने आस पास देखना
क्योंकि अक्सर ही छूट जाते हैं
हम जैसे लोग इस भीड़ में अकेले
रह जाते हैं शेष
कुछ साझे रास्तों पर
कुछ साझे क़दमों में!

हाँ ज़रुरी होता है
सच और सपनों के
बीच के फ़र्क को जानना
पहचानना परछाईयों को
अंधेरों में गुम होने से पहले
क्योंकि अक्सर ही
मुखौटों के पीछे पाये जाते हैं
स्वांग भरते कुछ किरदार
हमारे करीब के दृश्यों में,
रंगो में,रौशनी में!

और हाँ
यह भी ज़रुरी होता है कि
हम हों बेहद शांत, सुव्यवस्थित
उस विरुद्ध प्रश्नकाल में भी
और धीरे धीरे निगलते जायें
उन सभी शब्दों को
जो चाहते हों चीखना
हमें नये सिरे से परखना
क्योंकि आज नहीं तो कल
यही शब्द उठेंगे हमारे खिलाफ
और करेंगे हस्तक्षेप हमारे होने पर भी...