भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यायावर / स्मिता सिन्हा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:28, 23 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्मिता सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब साथ चलने वाले क़दम तेज हों
तो थोड़ा धीमे कर लो
अपने क़दमों को तुम
थम कर चलो
सध कर चलो
नहीं तो लड़खड़ाकर गिर पड़ोगे तुम
वहीं रास्ते पर
कि सफ़र पर बने रहना भी एक कला है
शुक्र मनाओ कि
किसी सफ़र पर हो तुम
मंज़िल दर मंज़िल का सफ़र
कि तुम्हारे पास रास्ते हैं
जो अभ्यस्त हैं
धूल और धूप के
तुम्हारे क़दमों के
शुक्र मनाओ कि
तुम बदल सकते हो रास्ते
जब अनावृत होने लगे ज़िंदगी
पुराने रास्तों के जंजालो में उलझकर
खोने लगे तुम्हारा चेहरा
असंख्य हताश निराश चेहरों की भीड़ में
रिसते चिपचिपे रास्तों पर
चलने से कई गुणा बेहतर है
रास्ते बदल देना
शुक्र मनाओ कि
सिर्फ़ तुम्हारे लिये बना है
वो एक रास्ता
जहाँ विचर सकते हो तुम
बिल्कुल मौन
उस विभ्रम की स्थिति में
खोज सकते हो
जीवन का सारांश
ये रास्ते ही प्रेक्षक हैं
तुम्हारे यायावरी के
उत्सव मनाओ कि
एक यायावर हो तुम...