भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भगवान का भक्त / आर. चेतनक्रांति

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 25 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आर. चेतनक्रांति |संग्रह=शोकनाच / आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कृतज्ञ होकर मैंने ईश्वर से डरने का फैसला किया

जब बिल्ली अँगड़ाई लेकर चलती
जब तीसरी आँख का कैमरा क्लिक करता
और अनिष्ट का देवता क्लोजअप में मुस्कुराता

जब दूर कहीं से कोई डरावनी आवाज़ें भेजता
जब किताबों में लिखे काले मुँहवाले शब्द
छिपकलियों और तिलचट्टों की तरह पीले पन्नों से निकलते
और सरसराकर नीली दीवारों पर फैल जाते
मैं ईश्वर का आभार व्यक्त करता कि मुझे कुछ नहीं हुआ

संसार वीरता में मस्त था
कण-कण में युद्ध था
पाए जा चुके मकसद और हासिल किए जा चुके किले थे
जो कहते थे कि रुको मत

मैं कृतज्ञता का मोटा कम्बल ओढ़े
क़दम-क़दम खड़े
भिखारियों को चेतावनी की तरह सुनता
हर मन्दिर को शीश नवाता
प्रणाम करता हर सफ़ेद चीज़ को
कहता हुआ कि कृपा है, आपकी कृपा है
गर्दन झुकाए चला जाता
सबसे घातक भीड़ के भी बीच से
मुस्कुराता हुआ
बुदबुदाता हुआ – दूर हटो, दूर हटो, दूर हटो, कीड़ों !