भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेइचिंग : कुछ कविताएँ-7 / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:05, 18 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=समरकंद में बाबर / सुधीर सक्सेना }...)
लासानी है
पेइचिंग
आँख में आँसू हों,
दिमाग में चक्रवात,
हृदय में पीड़ा का सैलाब
फिर भी मुस्कराएगा पेइचिंग
चिल्ला जाड़ा और हिम की बारिश में
इसी मुस्कान से गरमाता हुआ अपनी देह,
गोलियों की बौछार में
बांधे इसी मुस्कान का कवच,
मुस्कान का शिरस्त्राण
इसी मुस्कान से अपने व्रणों का उपचार
गो
पेइचिंग न मुस्कुराए तो
देखते-देखते
दुनिया के लिए अज़नबी हो जाए
पेइचिंग का चेहरा।