भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे खोज है त्रास की / स्वाति मेलकानी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:43, 26 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अनवरत हार का
अटूट क्रम
धरती के भीतर
सूखे óोतों में
निरन्तर जमा होता है
और
भरता है प्राण
नई धारा बहती है।
अभी
शेष है युद्ध
और मैं प्रस्तुत हूँ फिर।
मेरी स्वीकृति
मेरे जीवन का संबल है।
हार जीत के बंधन
पीछे छूट चुके हैं।
बस लड़ते रहने में
मेरी मुक्ति घुली है।
बीते जीवन से केवल
संतृप्ति मिली है
मुझे खोज है त्रास की
मैं स्वयं नदी हूँ।