भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल लड़ाई / रामनरेश पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 9 सितम्बर 2017 का अवतरण
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
लोग
रौशनी से डरते हैं
सच से कतराते हैं
टेसू कहाँ फूलें ?
देह
देह के आ जाने को डरती है
कोहबर घर से कतराती है
गुलाब कहाँ उगें ?
गीत के पोखर
आदमी से डरते हैं
अपनी ही मेंड़ से कतराते हैं
कमल कहाँ झूमें ?
आओ
जुगनू की छाँव में
प्यार करें और अलग हो जायें
एक बड़ी लड़ाई
छिड़ने वाली है !