Last modified on 18 सितम्बर 2017, at 17:14

इज़्ज़तपुरम्-55 / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:14, 18 सितम्बर 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नई है
खड़ी मूँछ देखकर
डर जाये

औकात क्या
मुट्ठी भर
पचास केजी
लोड में
निकल आयें पसीने

सूअरों के
मोटे भद्दे
थूथनों की रगड़
छील दे चमड़ी
नखों में बल नहीं
कि पंजों से छूट सके

विषैले दन्त
तोड़ने की
टेक्नीक न आये
नीली हो
काँप उठे

राड न कटे
और आरी
रोज मुड़ी रहे
अभी उसे
बारीकी और स्टाइल का
ज्ञान और तजुर्बा भी नहीं

जिसकी पकड़ में
तेज से तेज
तलवार
निराधार हो
सिकुड़ जाये
मुरचाई म्यान में