भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं समझोगे दर्द / अनिरुद्ध प्रसाद विमल

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:44, 5 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे प्रभो !
मेरी मौन पुकार
मेरे मन के एक कोने से उठकर
बाहर जाना चाहती है
मगर लहू से सने जबड़े की तरह
ये जेल की दीवारें
हर बार इसे रोक लेती हैं
रोक लेती हैं इसे
बाहर जाने नहीं देती
और प्रभो !
तस्वीर में तुम्हें
तुम्हारी प्रिया के साथ पा कर
मेरा विरही मन
और भी व्याकुल हो जाता है
यह तो तुम भी
सोच सकते हो प्रभो
कि जब तुम्हारा मन
जेल में जन्म से बाद ही
नहीं लगा
तब मेरे बेल होने की प्रतीक्षा में
द्वार पर अकेली खड़ी
मीरा के बिना
कैसे लग सकता है ?