भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहचान लो / अनिरुद्ध प्रसाद विमल
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:08, 5 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वह जो तुम्हारी रक्षा के लिए
किया गया तैयार है ;
वही तुम्हारी मौत का
सच में जिम्मेवार है।
कल जो तुम लूटे गये थे,
बेतरह पीटे गये थे,
बात सारी जानकर भी,
चुप जो पहरेदार था ;
अभी भी पहचान लो
यह वही बटमार था,
बराबर का हिस्सेदार था।
मत भूलो, मेरे मीत इसे ;
यह वही कंस दरवार है
जिसकी महिमा अपरमपार है।