भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मालूम नहीं इच्छा होती है जब / तेजी ग्रोवर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:51, 5 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेजी ग्रोवर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मालूम नहीं
इच्छा होती है जब
कि आए वह
क्या वह रूठ गई होती है
खेत-हार में सूख रहे
पूसों के बीच
दिन-दहाड़े
छब्बीस मार्च के दिन
जब कोई शक नहीं कि दहक रहे हैं तीन-तीन पेड़ों के फूल
हलके स्पर्श में चित्र-सरीखी बैठी हुई बकरियाँ
हलके बुखार में तप रही हैं
स्मृति
जब सिर्फ़ और सिर्फ़ एक आगोश है
दिशाओं में लरज़ती हुई