भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तसवीर / तुम्हारे लिए / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:25, 9 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ सिमट आई थी कल रात तुम ख़्वाब में फिर
यूँ कि कोई मौज मचल जाए और साहिल से मिले,
यूँ कि महताब पिघल जाए फिर से शरमाकर
यूँ कि पानी को लगे प्यास किसी प्यासे से मिले
ये सच है कि तू थी और मैं भी ज़रा नींद में था,
ये सच है कि महकती रही तेरी ख़ुशबू से रात
ये सच है कि दिल रोशन है तेरी यादों से अब तक
ये सच है कि तेरा लम्स क़ायाम है मेरी साँसों में,
या तो अब बातांे को हम सच का सिलसिलाा कर दें
या कि ख़्वाबों से कहें कि अब दर्द का सबब न बनें
या ये कि तसव्वुर में निकल जाएँ हम उफ़क के परे
या यूँ कि रो ले रात भर तेरी तसवीर से गले लगकर।