भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगल है महव—ए— ख़्वाब / साग़र पालमपुरी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 20 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अटल बिहारी वाजपेयी }} Category:ग़ज़ल जंगल है महव—ए— ख़्वाब...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जंगल है महव—ए— ख़्वाब हवा में नमी—सी है

पेड़ों पे गुनगुनाती हुई ख़ामुशी—सी है


चट्टान है वो जिसको सुनाई न दे सके

झरनों के शोर में जो मधुर रागिनी-सी है


उड़कर जो उसके गाँव से आती है सुबह—ओ—शाम

उस धूल में भी यारो महक फूल की—सी है


लगता है हो गया है शुरू चाँद का सफ़र

आँचल पे धौलाधार के कुछ चाँदनी—सी है


ओढ़े हुए हैं बर्फ़ की चादर तो क्या हुआ

इन पर्वतों के पीछे कहीं रौशनी—सी है


काँटों से दिल को कोई गिला इसलिए नहीं

रोज़—ए—अज़ल से इसमें ख़लिश दायिमी—सी है


हैं कितने बेनियाज़ बहार—ओ—ख़िज़ाँ से हम

यह ज़िन्दगी हमारे लिए दिल्लगी—सी है


साग़र ग़मों की धूप ने झुलसा दिया हमें

फिर भी दिल—ओ—नज़र में अजब ताज़गी—सी है