भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्रुद्ध पीढ़ी चाहिए / निज़ार क़ब्बानी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:20, 11 अक्टूबर 2017 का अवतरण
हम एक गुस्सैल पीढ़ी चाहते हैं
हम चाहते हैं ऐसी पीढ़ी जो क्षितिज का निर्माण करेगी
जो इतिहास को उसकी जड़ो से खोद निकाले
गहराई में दबे विचारों को बाहर निकाले
हम चाहते हैं ऐसी भावी पीढ़ी
जो विविधताओं से भरपूर हो
जो ग़लतियों को क्षमा ना करे
जो झुके नहीं
पाखंड से जिसका पाला तक ना पड़ा हो
हम चाहते हैं एक ऐसी पीढ़ी
जिसमें हों नेतृत्व करने वाले
असाधारण लोग ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : पूजा सिंह