भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेटियाँ पुनः पुनः आती हैं नैहर / निधि सक्सेना
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 12 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निधि सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बेटियाँ पुनः पुनः आती हैं नैहर
बाबा को देखने
माँ से मिलने
भाई भाभी से नेह का धागा मज़बूत करने
कुछ भूले अभूले रिश्तों में
मुट्ठी भर समय डालने
थोडा खुद को बेफिक्री में खोने
थोडा सब को फ़िक्र में पाने
और पुनः बिछड़ने.