भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहद हुए एक बूँद हम / मनोज जैन 'मधुर'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:36, 15 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज जैन 'मधुर' |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शहद हुए एक बूँद हम,
हित साधन,
सिद्ध मक्खियाँ,
आसपास घूमने लगीं।
परजीवी चतुर,
चीटियाँ ,
मुख अपना ,
चूमने लगीं।
दर्द नहीं हो पाया कम
शहद हुए एक बूँद हम।
मतलब के मीत,
सब हमें ,
ईश्वर -सा पूजते रहे ।
कानों में शब्द ,
और स्वर ,
श्लाघा के कूजते रहे।
मुस्काती आँख हुई नम।
शहद हुए एक बूँद हम।
हमने सब,
जानबूझ कर,
बांटा है सिर्फ प्यार को।
बाती -से दीप ,
में जले,
मेटा है अंधकार को।
सूरज सा पीते है तम।
शहद हुए एक बूँद हम।