भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शहर के नीचे से / टोमास ट्रान्सटोमर

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:10, 17 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=टोमास ट्रान्सटोमर |संग्रह= }} <Poem> सफ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सफ़ेद सूरज पिघल रहा है धुंध में
टपक रही है रोशनी रास्ता बनाते हुए नीचे

जमीन में दबी मेरी आँखों की तरफ
जो शहर के नीचे से देख रही हैं ऊपर

नीचे से देखना शहर को : सड़कों और इमारतों की नींव को
जैसे युद्ध के दौरान किसी शहर का हवाई दृश्य

जैसे उल्टी तरफ से -- एक खुफिया तस्वीर
फीके रंगों की खामोश वर्गाकार आकृतियाँ

यहाँ लिए जाते हैं फैसले
और कोई फर्क नहीं कर पाता ज़िंदा और मुर्दा हड्डियों में

तेज हो जाती है सूरज की रोशनी और
भर जाती है हवाईजहाजों के काकपिट
और मटर की फलियों के भीतर.

(अनुवाद : मनोज पटेल)