भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शहर से दूर भी लोगों का है डेरा जोगी / सुरेश चन्द्र शौक़

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:02, 20 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चन्द्र शौक़ }} Category:ग़ज़ल शहर से दूर भी लोगों का ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शहर से दूर भी लोगों का है डेरा जोगी

तू बनाएगा कहाँ रैन—बसेरा जोगी


ख़ुद—परस्ती का है अब्र इतना घनेरा जोगी

चार जानिब अँधेरा ही अँधेरा जोगी


कौन है जिसके लिए जोगिया बाना पहना

हो गया किसके लिए हाल ये तेरा जोगी


जी तो करता है बहुत ख़ुद को तलाशूँ मैं भी

मुझको छोड़े तो मगर मोह का घेरा जोगी


कील डाले जो तअस्सुब की विषैली नागिन

ढूँढकर ला तो कहीं से वो सपेरा जोगी


कितने तीरथ किए और कितने ही गंगा अशनान

इन उजालों में भी था घोर अँधेरा जोगी


राह तकता है जहाँ कोई अभी तक तेरी

उस गली का भी लगा भूले से फेरा जोगी


रौशनी के लिए क्या—क्या न किए मैंने जतन

दूर होता ही नहीं मन का अँधेरा जोगी


चार दिन काट के चल देंगे सभी सूए—अदम

मुस्तक़िल कुछ भी यहाँ तेरा न मेरा जोगी


ज़ाहिरन ‘शौक़’ मैं जोगी नज़र आऊँ न मगर

तन भी जोगी है मिरा मन भी है मेरा जोगी


ख़ुद—परस्ती= स्वयं को जानना; अब्र= बादल: तअस्सुब= धार्मिक कट्टरपन ; सूए—अदम= परलोक की ओर; मुस्तक़िल=स्थाई; ज़ाहिरन=प्रत्यक्ष रूप में