भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग पर गीत लिखे / ब्रजमोहन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:54, 23 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजमोहन |संग्रह=दुख जोड़ेंगे हम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आग पर गीत लिखे
अपने घर जलाकर के
हमने सच्चाई को
जाना है सब गँवाकर के

हर कोई भाग रहा
आज बिना पाँव के
रास्ते ग़र्क हुए
खाइयों में जाकर के

एक दीवार नहीं
सैकड़ों दीवारे हैं
आदमी फिर भी
मिल रहा है पास आकर के

एक हँसता है तो
रोते हैं सैकड़ों चेहरे
सैकड़ों लोग हँसे
देख तो हँसा कर के

इक बड़ी जेल को
क़ैदी-सी छटपटाहट है
ज़िन्दगी तोड़ दे अब
सींखचे हिला कर के

एक दिन आएगा
अपना भी मुस्कुराने का
एक दिन हम भी खड़े
होंगे सर उठा कर के